एत्मादपुर में जाम के ‘झाम’ में फंसे तो विधायक डॉ. ‘धर्मपाल’ बोले, बाईपास बनवा रहा हूँ… – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में जाम के ‘झाम’ में फंसे तो विधायक डॉ. ‘धर्मपाल’ बोले, बाईपास बनवा रहा हूँ…

0

Oplus_0

लोकप्रिय न्यूज वेबसाइट कलम के योद्धा ने जनप्रतिनिधियों को किया आगाह, दूसरे दिन लगा बेसुमार जाम

  • हाइवे और आम सड़कों से लेकर मौहल्लों की गालियों में फर्राटे भरते रहे वाहन
  • दोपहर 12 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक भीषण जाम में फंसे रहे लोग

Riport by Ram kishor Baghel 

एत्मादपुर (आगरा)। लोकप्रिय न्यूज वेबसाइट कलम के योद्धा ने एत्मादपुर में जाम लगने की समस्या से एक दिन पूर्व जनप्रतिनिधियों और लोगों आगाह कर दिया है। कस्बे के प्रतिष्ठित नागरिकों के हवाले से नेशनल हाईवे 19 पर वाहनों की अधिक आवा-जाही से लगने वाले जाम के झाम से निजात पाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से ब्रिज बनवाने की अपील की गई थी, कि उसी दिन दोपहर 11:00 बजे से एत्मादपुर के तहसील चौराहा और बरहन तिराहा से निकलने वाले राहगीरों को बचाने के लिए हाइवे पर भीषण जाम के हालात पैदा हो गए और कस्बे की विभिन्न सड़कों और मार्गो में तिपइया और दोपइया लेकर चार पइया वाहन फर्राटे भरने लगे। जिससे मौहल्लों की गली-कूचे जाम हो गए। गली -मौहल्लों में वाहनों के जाम से हालात ऐसे पैदा हो गए कि आम नागरिक शाम को घर से बाजार सब्जी लेने के लिए बेबस कर दिया।

खन्दौली चौराहे पर जाम में फंसे वाहन।

        आगरा की ओर से फ़िरोज़ाबाद के लिए आने के दो प्रमुख मार्ग हैं। एक ओर रामबाग से फ़िरोज़ाबाद की ओर या फिर रामबाग से खन्दौली या मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर होते हुए फ़िरोज़ाबाद के लिए वाहन प्रस्थान करेंगे। जिस पर भी भारी वाहन जाम में फंसे रहे। दोपहर 2:00 बजे करीब क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह जब खन्दौली रोड से गुजरे तो वह भी नई बस्ती के पास जाम के झाम में फंस गए। क्योंकि वह हाइवे की ओर से प्रस्थान करते तो उन्हें लंबे जाम का सामना करना पड़ता। लेकिन स्थानीय पुलिस और राहगीरों ने क्षेत्रीय विधायक जी के वाहन को उनके गंतव्य तक पहुँचाने में कामयाबी हासिल कर ली और वे अपने गंतव्य को रवाना हो गए। उनके बाद भी वाहन सड़कों से लेकर हाइवे तक बुरे फंसे रहे। पुलिस टीमें भी पसीना छोड़ने लगीं। अतिरिक्त पुलिस फोर्स से आने के बाद हाइवे पर लगे जाम को निकलने में सहायता मिल सकी।

बरहन तिराहे पर जाम में फंसे वाहनों को निकालते चौकी प्रभारी सिराज हुसैन।

क़स्बा प्रभारी बोले, 2 बजे से जाम खुलवा रहा हूँ

एत्मादपुर के बरहन तिराहे पर वाहनों का संचालन करते मौजूद पाए गए कस्बा चौकी प्रभारी सिराज हुसैन ने रात 8:30 बजे बताया कि वे दोपहर 2:00 बजे से हाइवे बेधड़क वाहनों को निकलने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। इधर, दो एसआई फ़िरोज़ाबाद के आने वाले मार्ग पर वाहनों को निकलने का संचालन करते दिखाई दिए। अतिरिक्त बुलाई गई पुलिस फोर्स भी एत्मादपुर के विभिन्न मार्गो में मौर्चा संभाले रही। बावजूद उसके गली- मौहल्लों बाइक और ऑटो तथा छोटी कारें फर्राटे भरती दिखीं।

ओवर ब्रिज नहीं, बाईपास बनेगा, योजना केंद्र में लंबित 

एत्मादपुर। क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि एत्मादपुर में भारी जाम की समस्या को देखते हुए वे दो बार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार वे केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ एत्मादपुर के विभिन्न मार्गो की समस्याओं को लेकर अपनी बात उनके समक्ष रख चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने एत्मादपुर के नेशनल हाईवे 19 पर जाम की समस्या को लेकर अपनी बिता जाहिर की, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे 19 केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है। जिसमें उसकी कार्यदाई संस्था एत्मादपुर को बचाने के लिए दोनों ओर से बाईपास निकालने के अथक प्रयास में जुटी हुई है। उन्होंने प्रोजेक्ट में जल्दबाजी न करते हुए को सुलभता के साथ पूरा कार्य कराने का भरोसा जताया है।

         उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कार्यदाई संस्था बुढ़िया के ताल (धरेरा) से लेकर गांव संवाई के पास से बाईपास बनाने की योजना है। उधर, बुढ़िया के ताल से गारापुर, टूंडला लाइनपार होते हुए बाईपास निकालने की योजना बनाई जा रही है। सरकार की कार्यवाही संस्था क्षेत्र के सीमांकन में कार्य करने में जुटी हुई है। जिसमें अभी और समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे