किसानों की जमीन वापस न होने पर घेरेंगे विधानसभा: पूनम पंडित

Oplus_131072
- इनर रिंग रोड पर सातवें दिन जारी रहा धरना
- भाकियू स्वतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने दिया समर्थन
एत्मादपुर (आगरा)। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा किसानों की अधिग्रहीत भूमि का 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने पर मौजा रहनकलां व रायपुर के 13 गाँवों के सैकड़ों किसान जमीन वापसी पर अड़े हैं। शनिवार को सातवें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। इनर रिंग रोड की दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एक लेन बंद कर भारी संख्या में किसान धरने पर बैठे रहे। भाकियू किसान मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पंडित व भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया।
गांव रहनकला स्थित इनररिंग रोड पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता पूनम पंडित ने कहा कि तय समयावधि में किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से लेकर विधानसभा का घेराव किया जाए। प्रशासन के परेशान करने पर दोनों लेन जाम कर दिए जाएंगे। हम किसानों के साथ खड़े हैं, और रहेंगे।
भाकियू स्वतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. तरुण शर्मा ने कहा कि किसानों की लड़ाई नाजायज नहीं है। सरकार को किसानों को उनका हक देना पड़ेगा। 2009 में एडीए ने रहनकलां और रायपुर के किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजा दिए बिना वर्ष 2014 में खतौनी से उनके नाम काट दिए थे। अब किसान भूमि की वापसी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे हैं।
धरने में भाकियू स्वतंत्र के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, सुनील कुमार समाजसेवी, विश्वाकांत मिश्रा, गौरव ठाकुर, रॉकी चौहान, शिवकुमार शर्मा, संजय अग्रवाल, इंद्र दत्त गौतम, संजय कुशवाहा, गौरव ठाकुर, गोविंद ठाकुर, सोमवीर सिंह, बंटी शर्मा, दीपक तोमर, ब्रजमोहन सिसोदिया, योगेश सिकरवार, उपेंद्र सिकरवार, कपूर चंद्र सिकरवार, रामनिवास सिंह मौजूद रहे।
इनर रिंग रोड पर बाइक सवार की मौत
एत्मादपुर। इनररिंग रोड़ पर किसानों के धरना स्थल के पास घने कोहरे के चलते बाइक सवार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार की सुबह करीब नौ बजे हुआ। इनर रिंग रोड़ टोल प्लाजा से दो किलोमीटर रमाडा की ओर किसाना का धरना चल रहा है। एक लेन बंद है और दूसरी लेन पर ही दोनों तरफ के वाहन चल रहे हैं। बाइक सवार टोल प्लाजा से रमाडा की ओर जा रहा था। तभी ट्रक ने टक्कर मारी। बाइक सवार की पहचान गांव नगला पाटम, इरादतनगर निवासी मनोज के रूप में हुई है।