एत्मादपुर के विद्युत उपकेंद्र पर मीटर चार्ज हटाने के एवज में कर्मी ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल – कलम के योद्धा

एत्मादपुर के विद्युत उपकेंद्र पर मीटर चार्ज हटाने के एवज में कर्मी ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल

0

Oplus_0

  • मीटर चार्ज हटाने के एवज में कर्मी ने ली रिश्वत

आगरा। जनपद के एत्मादपुर स्टेशन रोड़ स्थित विद्युत उपकेंद्र पर मीटर विभाग में कार्यरत एक सविंदा कर्मी का 500 रूपये की रिश्वत लेने का वीडियो इंटरनेट मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में डीवीवीएनएल के अधिकारियों अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक उपभोक्ता का मीटर अपग्रेड न होने के चलते मीटर में दर्ज रीडिंग्स का बिल नहीं बन रहा था। जिसको लेकर वह विभागीय दफ्तर पंहुच गया। उसने अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। आरोप है कि उपभोक्ता मीटर विभाग के चेम्बर में पहुँच गया। मंजीत कुमार नामक संविदा कर्मी से मीटर अपग्रेड कर मुझे चैक मीटर लगवाने की आवश्यकता है। जिसका चार्ज चैक मीटर हटाने के बाद में बिल सम्मिलित होकर आएगा। यह हटाना चाहते हो तो आपको 500 रूपये देने होंगे। उपभोक्ता के साथ आए उसके साथियों ने 500 रूपये रिश्वत के देते ही वीडियो शूट कर लिया और वह इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह पूरा वीडियो 23 सैकेंड का है। इस मामले में अभी किसी भी अधकारी की कोई भी प्रक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे