आय जाति निवास को लेकर योगी नाराज, अधिकारियों पर कार्यवाही की चेतावनी, डीएम नियुक्त करे नोडल अधिकारी

- 3 दिन के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत करने की निर्देश
- हर तहसील में नियुक्त किया जाए नोडल अधिकारी
(कलम के योद्धा न्यूज़)
लखनऊ। पुलिस भर्ती की प्रक्रिया से पूर्व आय जाति और निवास तथा ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्रों को लेकर योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि रोजाना तहसील के अंदर लेखपालों की एंट्री समुचित कराई जाए। इसके साथ ही तहसील परिसर में उनके नाम और नंबर भी चश्पा किए जाएं। जिससे आवेदक को परेशानी न हो सके।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर 6 महीने की अंदर तारीख वाले प्रमाण पत्रों की संख्या अधिक बढ़ गई है। जिसमें हो रही अवैध वसूली और दलाली को लेकर योगी आदित्यनाथ खफा हो गए हैं। उन्होंने अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर कुमार गर्ग को को निर्देश दिए हैं। मंगलवार को ही अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर कुमार गर्ग ने शासनादेश जारी किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को कहा है कि पुलिस भर्ती में ईडब्ल्यूएस आय जाति निवास की मांग बढी है। आवेदनों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। जिसको लेकर तहसीलों में दलाल और अवैध वसूली की शिकायतें भी बढ़ गई है। उन्होंने जिलों की प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी तैनात करने की चेतावनी जिलाधिकारी को दी है। साथ ही साथ उन्होंने कहा हर तहसील के अंदर नाम और नंबरों के अलावा मौजा और मजरो की के हिसाब से सूची चस्पा की जाए। जिस किसी भी आवेदक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।