आँवलखेड़ा में बौद्ध कथा में गोली मारकर युवक की निर्मम हत्या, कथा पंडाल में सो रहे थे कमेटी के लोग, देररात हुई घटना से परिवार में मचा कोहराम
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के आंवलखेड़ा में बौद्ध कथा पंडाल में सो रहे युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर के साथ पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने रात में ही युवक के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आवलखेड़ा में पांच दिनों से चल रही भगवान बौद्ध की कथा में हत्याकांड से अनुयायियों में दहशत फैल गई है। रात्रि के समय कथा पंडाल में कमेटी के भी पदाधिकारी सो रहे थे। देररात करीब 12:00 बजे आंवलखेड़ा निवासी (23 वर्षीय) युवक मंगल सिंह उर्फ राजाबाबू पुत्र जयचंद्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा जांच पड़ताल में जुट गईं। उन्होंने मौके पर पहुँच के पीड़ित परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार के लोग थाने में तहरीर देने की कार्यवाही में जुटे थे।
इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कथा पंडाल में गोली लग जाने से घायल अवस्था में पड़े युवक को परिवार के लोग अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, धार्मिक स्थल पर युवक ककी निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत है।
एत्मादपुर एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।