तेरी लंका आज उजाडूंगा जय जय श्री राम… – कलम के योद्धा

तेरी लंका आज उजाडूंगा जय जय श्री राम…

0
  • रामलीला में पहले दिन दशरथ मरण, वनवास, सुग्रीव मित्रता, लंका दहन की लीला

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर कस्बे के श्री रामलीला मैदान परिसर स्थित आयोजित लीला में पहले दिन महाराज दशरथ का मरण, श्री राम लक्ष्मण वनवास, सूर्पनखा की लज्जा भंग, सीता हरण, जटायु वध, सुग्रीव मित्रता, बाली वध के बाद लंका दहन की लीला का मंचन किया गया।


इस दौरान सैकड़ो की संख्या में दर्शक रामलीला मैदान पर भगवान की लीला को देखकर उत्सुक नजर आए। इससे पहले मैदान पर सीता हरण, सुग्रीव मित्रता और लंका दहन की लीला को देख दर्शक भावुक हो गए।

इस दौरान रामनाथ गुप्ता, अजय पाल सोलंकी, ऋषि सिकरवार, मनोज बघेल, सत्यवीर त्यागी, शेलू बघेल, संतोष दीक्षित, प्रतीक भारद्वाज इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे